YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपीएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

 पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपीएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

नई ‎दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम भागीदार जेपी पावरग्रिड ‎लिमिटेड (जेपीएल) में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेपीएल पावरग्रिड और जय प्रकाश पावर वेंचर्स ‎लिमिटेड की संयुक्त उद्यम है। हालांकि पावर ग्रिड ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार जेपीएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद कंपनी पावर ग्रिड की पूर्ण अनुषंगी इकाई बन जाएगी। अधिग्रहण की मंजूरी पावर ग्रिड के निदेशक मंडल की 11 फरवरी को हुई बैठक में दी गई। कंपनी के अनुसार अधिग्रहण को चालू वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा। पावर ग्रिड और जयप्रकाश पावर की जेपीएल में क्रमश: 26 प्रतिशत और 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जेपीएल का गठन करचम-वांगतू एचईपी (पनबिजली परियोजना) (1,000 मेगावाट) से जुड़ी पारेषण लाइन के क्रियान्वयन के लिए किया गया था।
 

Related Posts