YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 बीते सप्ताह सोना-चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव रहा

 बीते सप्ताह सोना-चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव रहा

नई ‎दिल्ली । बीते सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान पिछले पांच दिनों में सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव करीब 149 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा और जबकि चांदी 954 रुपए प्रति किलो उछली। अगर सोने के सर्वका‎लिक उच्च स्तर से तुलना करें तो सोना अभी भी 8868 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता है। वहीं चादी पिछले साल के अपने उच्चतम मूल्य से 7631 रुपए प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। वहीं फरवरी में जनवरी के मुकाबले सोने के भाव में 2007 रुपए की गिरावट आई है। जबकि इसी अवधि में चांदी 1349 रुपए सस्ती हुई है। बाजार के जानकारों के मुता‎बिक डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह से एक हफ्ते पहले सोने में गिरावट आई। इसके अलावा इक्वटी मार्केट में अनिश्चितता कुछ कम हुई है और मार्जिन बढ़ने की वजह से पिछले दो दिन में ज्यादा गिरावट आई है, लेकिन यह गिरावट अस्थाई है। लांग टर्म में तेजी आएगी। वै‎श्विक बाजार में ‎‎निम्न ब्याज दर है, ईटीएफ में अभी भी खरीदारी चल रही है। इक्विटी मार्केट में वैल्युएशन हाई है और कोई भी करेक्शन सोने में तेजी लाएगा। सोने में निवेश करना है है तो अभी निवेशकों को 46000 से 46500 पर खरीदारी करनी चाहिए। एक दो महीने में इसकी कीमत 50000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकती है।
 

Related Posts