
नई दिल्ली । मोटोरोला अपने नए बजट स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर रही है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में मोटो ई-7 स्मार्टफोन लांच करेगी। दावा किया जा रहा है कि नए मोटोरोला स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी दी जाएगी। इसके पहले आई एक लीक में भी इसकी जानकारी सामने आई थी।
इसके अलावा दावा किया है कि मोटो ई7 पावर को मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट के साथ लांच किया जाएगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर हो सकता है। फिलहाल डिवाइस की लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मोटोरोला ई7 पावर को भारत में लांच करने से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। कंपनी आने वाले दिनों में इस बारे में घोषणा कर सकती है। पिछली कई लीक में मोटो ई7 पावर के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं।