YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 मारुति सुजुकी में 10 फीसदी कम बनी गाड़ियां -कंपनी को ऑटो सेक्टर में आई गिरावट का करना पड़ा सामना 

 मारुति सुजुकी में 10 फीसदी कम बनी गाड़ियां -कंपनी को ऑटो सेक्टर में आई गिरावट का करना पड़ा सामना 

नई दिल्ली ।  साल 2019 में जहां स्वदेशी कंपनी मारुति सुजुकी  को ऑटो सेक्टर में आई गिरावट का सामना करना पड़ा, वहीं, पिछले साल कोरोना की मार से कंपनी का प्रोडक्शन और बिक्री का काम काफी प्रभावित रहा। कंपनी के ‎लिए साल 2021 भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। जनवरी महीने में प्रोडक्शन में आई 10 फीसदी की गिरावट कंपनी के लिए चिंता बढ़ा रही है। जनवरी 2021 में मारुति ने कुल 1,60,975 वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने कुल 179,103 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। 
जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के प्रोडक्शन में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कंपनी ने कुल 1,56,439 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने 1,76,598 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले कंपनी के प्रोडक्शन में 11.4 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दिसंबर 2020 की तुलना में कंपनी के प्रोडक्शन में 3.7 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एंट्री लेवल और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आई गिरावट से अलग सेडान सेगमेंट में कंपनी को 89 फीसदी की जबरदस्त बढ़त मिली है। जनवरी 2021 में ‎सियाझ के 1,524 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में ‎सियाझ के 806 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। यूटिलिटी वाहनों सेगमेंट में ‎जिप्सी, ‎वितारा ब्रेझा, इरटीगा, एक्सएल6 और एस-क्रास जैसी गाड़ियों के प्रोडक्शन में 45.5 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में इन गाड़ियों के 29,199 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इनके 20,062 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था।
बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,55,127 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। अल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों के प्रोडक्शन में 19.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में इन कारों के 27,665 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इन कारों के 34,288 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। डीजायर,स्वीफट, इग्नीस, बलेनो, वैगनआर, और सेलेरियो जैसी कारों के प्रोडक्शन में 19.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में इन कारों के 86,282 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में इन कारों के 106,803 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था। 
 

Related Posts