
नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कंफर्म किया है कि माइक्रोमैक्स जल्द 5जी-इनेबल्ड फोन, वायरलेस हेडफोन लॉन्च करने वाला है। इसकी घोषणा क्यू एंड ए वीडियो के माध्यम से की गई है। राहुल शर्मा ने बताया है कि कंपनी के बैंगलोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की आर एंड डी टीम 5जी फोन के डेवलपमेंट पर बड़े पैमाने पर काम कर रही है।
कंपनी के इंजीनियर भारत में होमग्रोन कंपनी माइक्रोमैक्स का पहला 5जी मोबाइल फोन लॉन्च करने की लगातार कोशिश करने में लगे हुए हैं। अगर ऐसा होता है तो माइक्रोमैक्स निश्चित रूप से मोटोरोला, शियोमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसी कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन बना देगी। हालांकि लॉन्च के लिए अभी तक कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं किया है। शर्मा ने खुलासा किया है कि कंपनी स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ को डेवलप करने पर काम कर रही है। शर्मा ने ये भी हिंट दिया की कंपनी जल्द ही वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि इन ऑडियो प्रोडक्टस का डिज़ाइन यूनिक होगा और इन्हे पावर देने वाली टैक्नीक भी नई होगी। कंपनी ने हाल ही में नोट1 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।