
नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ने 15 फरवरी को बताया कि वह 25 फरवरी को स्पेशल ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के जरिए एकसाथ बॉन्ड खरीदेगा और बेचेगा। इस दिन एक तरफ आरबीआई सरकारी बॉन्ड खरीदेगा और दूसरी तरफ रिटेल इनवेस्टर्स को बेचेगा। आरबीआई ने कहा, "मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए फैसला किया है कि वह 25 फरवरी को ओएमओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदेगा और बेचेगा।" मार्केट में लिक्विडिटी को सपोर्ट करने के लिए आरबीआई बॉन्ड खरीदने वाला है। इससे पहले आरबीआई ने 10 फरवरी को भी 20,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड खरीदा था। आरबीआई सरकार को कर्ज देने का भी काम करता है। ये बॉन्ड खरीदकर आरबीआई सरकार को फंड मुहैया करा रहा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वादा किया था कि वह सरकार को 12 लाख करोड़ रुपए का फंड आसानी से मुहैया करा सकते हैं।