YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सैमसंग गैलेक्सी एफ62  स्मार्टफोन लांच -फोन में एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर उपलब्ध 

सैमसंग गैलेक्सी एफ62  स्मार्टफोन लांच -फोन में एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर उपलब्ध 

नई दिल्ली  । साउथ को‎रियाई कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ62 से पर्दा उठा दिया। इस र्स्माटफोन में 7000 एमएएच बैटरी और सैमसंग एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।सैमसंग गैलेक्सी एफ62  के साथ कंपनी #फुलऑन स्पीडी हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है। फोन की बिक्री सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा जियो स्टोर पर 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एफ62 को आईसीआईसीआई बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को फ्लिपकार्ट से फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के तहत भी खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी एफ62 को लेज़र ग्रीन, लेज़र ब्लू और लेज़र ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। फोन में कंपनी का एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट को 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4जी वोल्टे, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं। फोन का वजन 218 ग्राम और डाइमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 मिलीमीटर है।गैलेक्सी एफ62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एफ62 को पावर देने के लिए 7000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।  
 

Related Posts