
मुंबई । घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हो गया है। कल भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 31 पैसे और 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपए प्रति लीटर है। देश भर में पेट्रोल के दाम 34-40 पैसे तक और डीजल के 35-39 पैसे तक बढ़ गए हैं। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल के दाम 97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। जो कि किसी भी मेट्रो शहर का सबसे अधिक रेट है। दिल्ली में 20 फरवरी को पेट्रोल के दाम 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। इसी तरह डीजल के दाम 37 पैसे बढ़कर 80.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 38 पैसे बढ़कर 97.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 39 पैसे बढ़कर 88.06 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़कर 91.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे बढ़कर 84.56 रुपए प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 92.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 85.978 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 40 पैसे बढ़कर 93.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 40 पैसे बढ़कर 85.84 रुपए प्रति लीटर हो गए।