
मुंबई । एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के नाशिक के पास स्थिति लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 4200-4500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। नासिक के लासलगांव से देश भर में प्याज भेजा जाता है। कुछ समय पहले महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात होने और ओले पड़ने की वजह से बड़ी मात्रा में प्याज की फसल खराब हो गई। इससे थोक मंडी में प्याज की आवक कम हो गई। प्याज महंगा होने की यही सबसे अहम वजह बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को लासलगांव में प्याज के औस भाव 4250-4,551 प्रति क्विंटल के करीब था। जबकि खरीफ वैरायटी के लिए 3,870 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था। एक कारोबारी के मुताबिक बारिश के चलते दाम में इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में प्याज के और महंगा होने की उम्मीद है। कई व्यापारियों ने बताया कि खरीफ फसलों की आपूर्ति में कमी आई है।