
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में यह बढ़त दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही भारी खरीदारी के कारण आई है। सबसे ज्यादा खरीददारी बैंकिंग शेयरों में रही। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1030.28 अंक करीब 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ ही 50781.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 274.20 अंक तकरीबन 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 14982 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कनेक्टिविटी से जुड़े तकनीकी कारणों से कारोबार रुका रहा। एनएसई के अनुसार नेट कनेक्टिविटी के लिए वह दो दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवाएं लेता है पर दोनों की सेवाएं एक साथ असफल होने से कार्य प्रणाली में बाधा आई। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे से बाजार में फिर कारोबार शुरू हुआ और पांच बजे तक कामकाज चला। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5-5 फीसदी की बढ़त रही। निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की। इस कारण , निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,335 अंकों की बढ़त के साथ 36,452.30 पर बंद हुआ है। निफ्टी भी 274 अंक ऊपर 14,982.00 पर बंद हुआ है।
एक्सचेंज पर 3,099 शेयरों में कारोबार हुआ। 1,854 के शेयरों में बढ़त और 1,081 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त के चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 203.98 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कल यह 201.39 लाख करोड़ रुपए था। गिरजा/ईएमएस 24 फरवरी 2021