YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अब दूध भी हो सकता है महंगा

अब दूध भी हो सकता है महंगा

मुंबई । पेट्रोल, डीजल एलपीजी गैस, सब्जी, के बाद अब दूध भी महंगा होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक मार्च से दूध की कीमत 12 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकती है। दरअसल हाल ही में दुग्ध उत्पादक संघ की एक बैठक हुई थी, जिसमें दूध के उत्पादकों ने दाम बढ़ाने पर जोर दिया। दलील दी गई कि बढ़ती महंगाई की वजह से पशुओं का चारा भी बहुत महंगा हो गया है। यातायात शुल्क में भी बढ़ोतरी हो गई है जिसका असर पशुओं की कीमत पर भी पड़ रहा है। बैठक में कहा गया कि एक अच्छी भैंस खरीदने के लिए 1 से 1.5 लाख रुपयों तक की जरूरत होती है जिसकी वजह से पशुपालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बैठक के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दूध की कीमत 12 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकती है। एक दुग्ध उत्पादक ने कहा कि पिछले साल कोरोनावायरस के कारण कीमतें नहीं बढ़ाई गईं. लेकिन अब पशु चारा काफी महंगा पड़ रहा है। दूध उत्पादकों ने साफ कर दिया है कि अगर दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए तो दूध की आपूर्ति रोक देंगे।
 

Related Posts