
नई दिल्ली। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार को एनएसई में 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ। इसका इश्यू मूल्य 94 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत हालांकि, बिकवाली में शुरु हुई, लेकिन रेलटेल के शेयर ने 109 रुपये पर शुरुआत की। यह इसके इश्यू मूल्य से 15.95 प्रतिशत ऊपर है। वहीं बीएसई में कंपनी का शेयर 104.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यहां यह 11.27 प्रतिशत प्रीमियम में रहा। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,846.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का शुरुआती सार्वजनिक निर्गम 42 गुणा अधिक अभिदान पाने में सफल रहा था।