YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वीवो एक्स60 सीरीज होगी लॉन्च  -गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया स्मार्टफोन को

वीवो एक्स60 सीरीज होगी लॉन्च  -गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया स्मार्टफोन को

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी वीवो की एक्स60 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, इनके स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वेरियंट्स से अलग हैं। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग को एमएसपी ने सबसे पहले सार्वजनिक किया। वीवो ने दिसंबर और जनवरी में वीवो एक्स60,, वीवो एक्स60, प्रो और वीवो एक्स60, प्रो+ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। अब वीवो एक्स60 और वीवो ओकेस60 प्रो को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है।
 वीवो एक्स60 में 12 जीबी रैम का जिक्र है।। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलेगा। वीवो एक्स60 में 1080x2376 पिक्सल रेजॉलूशन वाली स्क्रीन दी जाएगी। हैंडसेट में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो एक्स60 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। खास बात है कि एक्स60 में 4300एमएएच जबकि एक्स60 प्रो में 4200एमएएच बैटरी दी गई है। ऐसा लगता है कि चिपसेट के अलावा वीवो एक्स60 और एक्स60 प्रो के ग्लोबल वेरियंट्स में ओरिजिनल वर्ज़न वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। वीवो ने अभी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन एक्स60 सीरीज को मार्च के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
बात करें वीवो एक्स60 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वीवो एक्स60 वाले ही हैं। चीन में वीवो एक्स60 को एक्सीनॉस 1080 चिपसेट और 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 6.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ओरिजिन ओएस पर चलता है। वीवो एक्स60 प्रो में भी यही सारे स्पेसिफिकेशन्स हैं लेकिन कैमरा थोड़ा बेहतर है। 
 

Related Posts