YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोने और चांदी में गिरावट 

सोने और चांदी में गिरावट 

नई दिल्ली । सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट आई है।  मंगलवार सुबह सोना 242 रुपये नीचे आकर 45066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं सोमवार शाम को यह 45308 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सुबह 11 बजे एमसीएक्स पर सोना 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर यह मंगलवार सुबह 66463 रुपये प्रति किलो पर खुली, जो इसके पिछले बंद भाव से 959 रुपये कम है। सोमवार शाम को एमसीएक्स पर चांदी 67422 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इससे पहले सोमवार को मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोने का भाव 241 रुपये की तेजी के साथ 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार चांदी भी 781 रुपये की भारी तेजी के साथ 68,877 रुपये प्रति किलो ग्राम पर रुकी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना बढ़त के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 
 

Related Posts