
नई दिल्ली । 1 मार्च को शुरू हुई स्पेक्ट्रम नीलामी मंगलवार को खत्म हो गई। दो दिन तक चली इस नीलामी में कुल 77,814.80 करोड़ रुपए कीमत वाले स्पेक्ट्रम की बिक्री हुई। इनमें से ज्यादातर स्पेक्ट्रम रिलायंस जियो ने खरीदे। जियो ने स्पेक्ट्रम के लिए कुल 57,123 करोड़ रुपए की बोली लगाई। जियो ने नीलामी के पहले ही दिन 50,000 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जियो ने 800 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए 34,491 करोड़ रुपए, 1800 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी के लिए 12,461 करोड़ रुपए और 2300 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए 10,170 करोड़ रुपए खर्च किए। इस तरह कंपनी ने कुल 57,123 करोड़ रुपए खर्च किए। जियो का कहना है कि इससे उसका 4त्र नेटवर्क और सर्विस ज्यादा बेहतर होंगी। भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन 355.45 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम, मिड बैंड और 2300 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी बैंड को 18,699 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। सभी स्पेक्ट्रम भविष्य में एयरटेल को 5 फीसदी सर्विस देने में सक्षम करेंगे। स्पेक्ट्रम से 9 करोड़ और ग्राहकों जुड़ पाएंगे।