
नई दिल्ली । कोविड-19 पर रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन ग्रोसरी स्पेस में पिछले एक साल से गहमागहमी बढ़ हुई है। इस बीच वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने छह महीनों में अपने ग्रोसरी बिजनेस को 20 और शहरों में ले जाने का फैसला किया है। फ्लिपकार्ट ने ग्रोसरी बिजनेस के विस्तार का प्लान तब बनाया है जब वह पहले से ही देश के 50 शहरों में ग्रोसरी बेच रही है और टाटा ग्रुप मार्केट लीडर बिग बास्केट को खरीदने जा रहा है। इस ऑनलाइन ग्रोसरी स्टार्टअप में टाटा ग्रुप 9100-9200 करोड़ रुपये से 68 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है।