
नई दिल्ली। रेडमी नोट 10 सीरीज 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 प्रो की कीमत लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फोन का बेस वेरियंट 279 यूरो (करीब 24,600 रुपये) का हो सकता है। जनवरी में आई एक लीक में कहा गया था कि रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन तीन वेरियंट- 6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आएगा। रेडमी नोट 10 प्रो की कीमत के बारे में टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भी ट्वीट किया है। इस फोन के बाकी वेरियंट्स की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। कंपनी इस फोन को ब्रॉन्ज, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
फोन में 120हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल एमोल्ड या एलसीडी पैनल दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 732 ऑफर कर सकती है। यह वही प्रोसेसर है जो पिछले साल लॉन्च हुए पोको एक्स3 स्मार्टफोन में दिया गया था। फटॉग्रफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह फोन 5,050 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है, जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। फोन में ओएस कौन सा होगा इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 10 प्रो में कंपनी ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 ओएस ऑफर करे। इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 होगा। इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर, अमेल्ड डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का रियर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देगी। सीरीज के तहत लॉन्च किया जाने वाला टप-एंड मॉडल रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 120हर्टज रिफ्रेश रेट स्नैपड्रैगन 768 प्रोसेसर दिया गया है।