
मुंबई । करोबारी सप्ताह के चौथे दिन रुपए में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 72.83 पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.99 पर खुला तथा कारोबार के अंत में पिछले दिन के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 72.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वहीं पिछले दिन यानी बुधवार को रुपया 65 पैसों की मजबूती के साथ 72.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।