
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 261 मामले दर्ज किए हैं, इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण एक शख्स की मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों की संख्या पर बढ़ने के कारण एक्टिव केसों की संख्या (1701 एक्टिव केस) में भी इजाफा हुआ है। 24 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब कोरोना के एक्टिव मामले 1700 के आंकड़े को पार कर गए हैं। इससे पहले 24 जनवरी दिल्ली में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्या 1741 थी। पिछले 24 घंटे में 143 मरीज ठीक हुए हैं।
दिल्ली में इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 98.02% है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 0.26 है। डेथ रेट 1.70% और पॉजिटिविटी रेट 0.39% है। बीते 24 घंटों के 261 मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,40,182 मामले सामने आए हैं, इसमें से 6,27,566 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण ने दिल्ली में अब तक 10,915 लोगों की जान ली है। पिछले 24 घंटों में हुए 66,433 टेस्ट हुए, इसके साथ ही अब तक हुए टेस्ट की संख्या 1,26,22,319 तक पहुंच गई है।