YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जल्द खरीदे लें स्मार्ट टीवी, 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं दाम 

जल्द खरीदे लें स्मार्ट टीवी, 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं दाम 

नई दिल्ली । अगर आप आने वाले दिनों में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं,तब तुरंत खरीद लें वरना आपको अगले महीने से अधिक पैसा देना होगा। दरअसल, 1 अप्रैल 2021 से स्मार्ट टीवी महंगा हो जाएगा। कीमत में करीब 2000-3000 तक बढ़ोतरी हो सकती है। देश में तेजी से स्मार्ट टीवी का चलन बढ़ा है। वहीं, पिछले 8 महीनों में टीवी की कीमत में करीब 300 प्रतिशत इजाफा हुआ है। इस दौरान स्मार्ट टीवी की कीमत 3000 से 4000 रुपये तक बढ़ चुकी है। अब अगले महीने से स्मार्ट टीवी की कीमतें 2000-3000 रुपये तक बढ़ जाएगी। टीवी पैनल की कीमत पहले से ही करीब 300 फीसदी ज्यादा बढ़ चुकी है।इसके बाद 5 फीसदी के अतिरिक्त इजाफे से स्मार्ट टीवी की डिमांड में कमी दर्ज की जा सकती है। इसके मुख्य वजह वैश्विक विक्रेताओं द्वारा आपूर्ति की कमी है। इसके अलावा अन्य कारण जैसे कि कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी, तांबा, एल्यूमीनियम और स्टील जैसी इनपुट सामग्री की लागत में वृद्धि है। जानकारों का मानना है कि सरकार को इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के मामले में दोबारा से विचार करना चाहिए। 
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद थे। इसकारण से बोरियत खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा घरों में स्मार्ट टीवी की जरूरत महसूस की गई थी। इसके बाद लाकडाउन के कुछ माह बाद ही टीवी की डिमांड में तेजी देखी गई थी।  कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में टीवी की अधिक डिमांड है। इसका मार्केट पेनेट्रेशन रेट करीब 85 प्रतिशत के आसपास है। इसकारण टेलीविजन मैन्युफैक्चरिंग से काफी उम्मीद की जा रही है। 
 

Related Posts