
नई दिल्ली । टीवीएस मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक अपाचे आरटीआर 200 का अपडेट वेरिएंट लांच कर दिया है। नई अपाचे में कंपनी ने राइडिंग मोड्स फीचर्स दिए है। जो बाइक को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा दमदार बनाते है। बता दें ये फीचर इस सेगमेंट की किसी बाइक में मौजूद नहीं है। दरअसल, राइडिंग मोड्स फीचर्स केवल प्रीमियम और महंगी बाइक्स में ही मिलता है। जो बाइक्स की पावर और सेफ्टी फीचर्स को बेहतर बनाता है। इस बाइक में टीवीएस मोटर ने 3 राइडिंग मोड्स दिए है। इसके साथ ही इस बाइक में एड्जेस्टेबल सस्पेंशन और एड्जेस्टेबल लीवर्स का ऑप्शन भी दिया है। बता दें कि इसके डुअल चैनल एबीएस मॉडल में पहले से ही ये सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसके सिंगल चैनल मॉडल में पहली बार इसे शामिल किया गया है।
नए ड्राइविंग मोड्स में स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल है। जो कि चालक को खराब रास्तों और बारिश के मौसम में भी बेहतर राइडिंग एक्सपेरिएंस देता है। ये नया फीचर युवाओं को बेशक पसंद आएगा। बाइक की शुरूआती कीमत 1,28,020 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। नई अपाचे आरटीआर 200 में रेस ट्यून स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्ट एक्स कनेक्ट, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलैंप, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक कुल तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटे ब्लू कलर शामिल है। बाइक में कंपनी ने 197.75सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोल ऑयल कूल्ड इंजन दिया है जो कि रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। स्पोर्ट मोड में ये इंजन 20.8पीएस की पावर और 17.25 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अर्बन मोड में ये इंजन 17.3 पीएस की पावर और 16.51 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 127 किलोमीटर प्रतिघंटा है।