
नई दिल्ली । जापान की प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने भारतीय ग्राहकों को झटका देते हुए एक नया ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी और डी-मैक्स एस-कैब की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों को 1 लाख रुपये महंगा करने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी। मौजूदा समय में इसुजु डी-मैक्स रेगुलर कैब की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये है। वहीं, डी-मैक्स एस-कैब की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.74 लाख रुपये है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी अपनी जिन कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को महंगा करने जा रही हैं, उन्हें हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। बढ़ी हुई कीमतों पर कंपनी का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक और उत्पादन की लागत में आई बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले इसे साल जनवरी महीने में इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया था। उस समय कंपनी ने अपने पिकअप रेंज डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब की कीमतों को 10,000 रुपये तक महंगा कर दिया था।