YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

निशान मैग्नाइट का टर्बो वैरिएंट खरीदना अब पड़ेगा महंगा -दूसरी बार कंपनी ने कीमत में किया 16 से 26 हजार तक का इजाफा

निशान मैग्नाइट का टर्बो वैरिएंट खरीदना अब पड़ेगा महंगा -दूसरी बार कंपनी ने कीमत में किया 16 से 26 हजार तक का इजाफा

नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने भारत में बीते वर्ष सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को लॉन्च किया था। फरवरी 2021 में कंपनी ने इस कार की कुल 4,000 से अधिक यूनिट सेल की हैं। जो कंपनी की कुल सेल का लगभग 70 प्रतिशल आंकड़ा है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।हालांकि कंपनी ने जनवरी में बेस वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़त की थी। जिसके बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 5.49 लाख रुपये हो गई थी।  
   मैग्नाइट के अब इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। कीमत में इजाफा करने के बाद निसान मैग्नाइट टर्बो-पेट्रोल के एक्सएल) वैरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपये, एक्सवी की कीमत 7.98 लाख रुपये, एक्सवी प्रीमियम की कीमत 8.75 लाख रुपये, एक्सवी प्रीमियम (ओ) की कीमत 8.85 लाख रुपये, एक्सएल सीवीटी की कीमत 8.19 लाख रुपये, एक्सवी सीवीटी की कीमत 8.88 लाख रुपये तय कर दी गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो केमत में 16,000 से लेकर 26,000 तक का इजाफा किया गया है। निसान ने इस कार के साथ बतौर फीचर्स वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कुछ क्लास-लीडिंग फीचर्स और 360 डिग्री कैमरा दिया है। इस सूची में हाई-एंड जेबीएल स्पीकर, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, निसान कनेक्टेड कार तकनीक, ग्रे सिलाई के साथ लेदर रैपिंग स्टीयरिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग गाइडलाइन के साथ रियर व्यू कैमरा, वॉयस रिकग्निशन कंट्रोल आदि भी शामिल हैं। 
 

Related Posts