YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

साप्ता‎हिक समीक्षा) बीते सप्ताह तेल-तिलहन कीमतों में आया सुधार

साप्ता‎हिक समीक्षा) बीते सप्ताह तेल-तिलहन कीमतों में आया सुधार

नई ‎दिल्ली । विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और देश में त्योहारी मांग बढ़ने के साथ खाद्य तेलों का स्टॉक खाली होने से बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में विभिन्न खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख रहा और भाव पर्याप्त लाभ दर्शाते बंद हुए। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि देश में सरसों तेल की बढ़ती मांग के बीच इन तेलों के भाव अपने निचले स्तर से उबरकर मामूली गिरावट दर्शाते बंद हुए। उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों में गिरावट जरूर है, पर किसान कम भाव में सरसों बेच नहीं रहे हैं और बाजार में मांग भी अधिक है। सप्ताह के दौरान सूरजमुखी तेल का भाव 1,700 डॉलर प्रति टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया जिसका असर बाकी खाद्य तेल की कीमतों पर भी हुआ और उनके भाव ऊंचे हो गए। दिल्ली में सूरजमुखी का भाव सारे शुल्क और मुनाफे समेत लगभग 185 रुपए किलो बैठता है। सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन दाना और लूज के भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले क्रमश: 130-130 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 5,380-5,430 रुपए और 5,230-5,280 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। सोयाबीन दिल्ली और सीयाबीन डीगम तेल का भाव क्रमश: 120 रुपये और 300 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 13,100 रुपए और 12,000 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। दूसरी ओर सोयाबीन इंदौर का भाव 100 रुपए की हानि के साथ 12,700 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ।
बाजार में मांग बढ़ने से सरसों के भाव अपने निचले स्तर से उबर गए और गत सप्ताहांत सरसों दाना 500 रुपए की हानि दर्शाता 5,900-5,950 रुपए क्विन्टल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल 1,050 रुपए की गिरावट के साथ 12,300 रुपए क्विन्टल पर बंद हुआ। सरसों पक्की घानी तेल की कीमत 60 रुपए की हानि के साथ 2,010-2,100 रुपए क्विन्टल पर बंद हुई जबकि सरसों कच्ची घानी तेल 2,140 -2,255 रुपए प्रति टिन पर पूर्ववत बना रहा। दूसरी ओर निर्यात गतिविधियों में आई तेजी के बीच मूंगफली दाना सप्ताहांत में 50 रुपए की हानि के साथ 6,000-6,085 रुपए क्विन्टल और मूंगफली गुजरात तेल 160 रुपए की हानि के साथ 14,850 रुपए क्विन्टल पर बंद हुआ। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड की कीमत भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में 20 रुपए गिरकर 2,380-2,440 रुपए प्रति टिन बंद हुई। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 50 रुपए सुधरकर 11,000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। जबकि पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव क्रमश: 30 रुपए और 40 रुपए सुधरकर क्रमश: 12,850 रुपए और 11,700 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।
 

Related Posts