
नई दिल्ली । भारत में फास्ट्रेक ने अपने फास्ट्रेक रेफलेक्स पोर्टफोलियो के अंतर्गत तीन प्रोडक्ट्स फास्ट्रेक रेफलेक्स 3.0, फास्ट्रेक रेफलेक्स 2सी पे और फास्ट्रेक रेफलेक्स टयून्स को लॉन्च किया है। भारत में इस स्मार्ट फिटनेस बैंड कीकीमत 2495 रुपये है और यह डुअल-टोन स्मार्टबैंड है जो 10 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 20 वॉच फेस ऑफर करता है। इसमें फुल टच कलर डिस्प्ले है और आप इसके जरिए म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बैंड 10 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा करता है। रेफलेक्स 3.0 वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, फोन फाइंडर, आइडल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, वाइब्रेशन अलार्म जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं।
फास्ट्रेक रेफलेक्स टयून्स में कई प्रोडक्ट्स उतारे गए हैं और इनमें ओवर द हेड, बिहाइंड द नेक और ट्रूली वायरलेस हेडफोन्स और ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। फास्ट्रेक रेफलेक्स टयून्स एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कम्पैटिबल है और यह ब्लूटूथ वर्जन 5 से लैस हैं। ये प्रोडक्ट्स कंपनी के फास्ट्रेक स्टोर्स और फास्ट्रेक.इन पर उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 1795 रुपये से शुरू होती है।बता दें कि स्मार्टबैंड फास्ट्रेक रेफलेक्स वर्ल्डएप सपोर्ट करता है। इसके अलावा जल्द ही कॉन्टैक्टलेस पैमेंट सॉल्यूशन फास्ट्रेक रेफलेक्स2सी पे को लॉन्च किया जाएगा जो योना एसबीआई द्वारा पावर्ड होगा।