YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 कई टीवी मॉडल को लाने की तैयारी में रेडमी -शाओमी के एक वीडियो टीज़र में दी जानकारी

 कई टीवी मॉडल को लाने की तैयारी में रेडमी -शाओमी के एक वीडियो टीज़र में दी जानकारी

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रेडमी अब अलग-अलग प्राइस रेंज पर अलग-अलग टीवी मॉडल को लाने की तैयारी में है। रेडमी ने पिछले साल चीन में अपनी पहली टीवी, रेडमी 98 इंच स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। शाओमी के एक वीडियो टीज़र के अनुसार जल्द ही रेडमी भारत में एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर ऑपरेट करेगी। 4 मार्च को रेडमी नोट 10 के लॉन्च के अवसर पर शाओमी ने हिंट दिया की रेडमी जल्दी ही भारत में कुछ बड़ा लाने वाली है। शाओमी की सब-ब्रैंड रेडमी जल्दी ही भारत में अपनी पहली स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के अनुसार रेडमी अन्य गैजेट्स जैसे की पावर बैंक, ऑडियो एसेसरीज और बैंड्स को अपने पोर्टफोलियो में लाने के बाद कंपनी भारत में जल्दी ही कुछ बड़ा लॉन्च करने जा रही है। 
रेडमी चीन में अपने लैपटॉप्स के साथ स्मार्ट टीवी की पहले से ही मार्केट में बिक्री कर रही है। वहीं शाओमी भारत में एमआई ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी भारत में उतर चुकी है। रेडमी ने अभी तक अपने आने वाली स्मार्ट टीवी के बारे में और कोई डिटेल्स शेयर नहीं की। 5 मार्च को रेडमी की नोट 10 के लॉन्च के अवसर पर जैन ने गैजेट 360 से बात करते हुए कहा, ‘पिछले साल रेडमी ने नए सेगमेंट में अपनी एंट्री की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। हमने अपने फोन प्लस स्ट्रेटेजी शुरू की और हमने कई नए सेगमेंट की लॉन्चिंग की, जिसमें पावर बैंक्स, फिटनेस बैंड और टीडब्ल्यूएस शामिल हैं। 2021 में हम भारतीय मार्केट में कुछ बड़ा लॉन्च करने की सोच रहे है।’ रेडमी ने पीछे साल चीन में 98 इंच स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। भारत में वीवो के अलावा दोनों बाकि ब्रैंड्स ओप्पो और रियलमी भी कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी मॉडल बेचती है। चीन की इन सभी ब्रैंड्स का मुकाबला ग्लोबल ब्रांड्स सैमसंग, टीसीएल और ओनिडा से होता है।हाल ही में रेडमी के मैक्स 86 इंच अल्ट्रा एचडी टीवीको शाओमी ने खरीद लिया है।
 

Related Posts