
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के पलटवार के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी की है। दिल्ली में गुरुवार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 409 नए मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली में पिछले दो माह में एक दिन में कोरोना के नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। देश में राजधानी में इससे पहले 8 जनवरी को इससे अधिक (444) मामले दर्ज हुए थे।
24 घंटों में कोरोना के मामलों में आए इस 'जंप' के बाद देश की राजधानी में अब तक कोरोना के 6,42,439 मामले दर्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई, इस तरह अब दिल्ली में 10,934 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कोरोना के मामलों में हुए इजाफे का कारण लोगों के हद से ज्यादा बेफिक्र होने और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने को बताया है।