
मुंबई, । केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में अगले हफ्ते 15 और 16 मार्च को देशभर के बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है. उनकी इस हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर पड़ने की संभावना है. वहीं इस हड़ताल की वजह से बैंक 4 दिन लगातार बंद रहने वाले हैं इसकी वजह 14 मार्च को रविवार है जबकि 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है. इन दोनों दिन भी बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आज शुक्रवार को ही अपने बैंक के कामकाज निपटा लें. इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अगले हफ्ते होने वाली बैंक हड़ताल को देखते हुए ग्राहकों से एडवासं में पैसे निकालकर रखने और बैंक लेनदेन करने की सलाह दी है. हालांकि एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि वह बैंकिंग सेवाओं को हड़ताल के असर से दूर रखने के लिए कदम उठा रहे हैं. आपको दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दो सरकारी बैंकों और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्राइवेटाइजेशन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इसके लिए विधायी संशोधन की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए वह प्रस्ताव बजट सत्र में ही लाएंगी. बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों के संगठन भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूबीएफयू) ने यह हड़ताल बुलाई है.