
नई दिल्ली। मोटोरोला एलविजा कोडनेम वाले स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। इस फोन को भारत में मोटो जी40 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट के बारे में पहले भी लीक और खबरों में जानकारी सामने आ चुकी है। हैंडसेट को अब ब्लटूथ एसआईजी और टीयूवी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि मोटो जी40 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है मोटो जी40 को कोडनेम एलविजा नाम से ब्लूटूथ एसआईजी और टीयूवी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। फोन का मॉडल नंबर दोनों साइट पर एक्सटी2137-1 and एक्सटी2137-2 है। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन को ब्लूटूथ 5.1 सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं टीयूवी लिस्टिंग में दावा किया गया है कि हैंडसेट में 4850एमएएच बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा, सर्टिफिकेशन से किसी तरह की और जानकारी का खुलासा मोटो के इस स्मार्टफोन को लेकर नहीं हुआ है।