
नई दिल्ली । भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असूस ने अपनी नई असुस आरओजी फोन 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंतर्गत तीन नए गेमिंग फोन आरओजी फोन 5, आरओजी फोन 5 प्रो और आरओजी फोन 5 अल्टीमेट लॉन्च किए गए हैं। तीनों मॉडल में समान स्पेशिफिकेशंस हैं। हालांकि वे रैम और स्टोरेज के मामले में अलग-अलग हैं।
आरओजी फोन 5 अल्टीमेट फोन की खासियत है कि इसमें 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिलता है। इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। असूस रोग फोन 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये तय की गई है तो वहीं इस फोन के टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और अन्य चैनल के जरिए 15 अप्रैल से शुरू होगी। असूस रोग फोन 5 प्रो का सिंगल वेरिएंट ही भारत में उतारा गया है और इस वेरिएंट में 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 69,999 रुपये तय की गई है।फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 686 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और इसका पिक्सल साइज 1.6 यूएम दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में डुअल-सेल 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।तीनों ही मॉडल्स 144 हर्ट्ज सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। फोन में 6.7 इंच स्क्रीन दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन ऑलवेज-ऑन फीचर्स और एचडीआर10+ सपोर्ट करता है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:5 है।