
शिमला । हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 41 नर्सिंग छात्राएं भी शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले 59439 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई। विभाग ने बताया कि बडू साहिब के नर्सिंग कॉलेज में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दूसरे दिन 41 नर्सिंग छात्राएं पॉजिटिव आई हैं। बडू साहिब में अब तक कोरोना संक्रमण के 130 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 124 प्रशिक्षु नर्स हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वालों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। फिलहा विभाग ने सभी को आइसोलेट कर दिया है। जिला प्रशासन के अनुसार, बुधवार को लिए गए सैंपलों में से नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षुओं के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। सभी सैंपलों की आरटीपीसीआर में जांच की गई। पॉजिटिव आई सभी लड़कियां नर्सिंग कॉलेज की 18 से 22 वर्ष की प्रशिक्षु हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सिरमौर में 41, ऊना में 8, सोलन में 12, कांगड़ा में 12, शिमला में 4, हमीरपुर में 3, मंडी में 2 और बिलासपुर, कुल्लू में 1-1 मामला आया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 59439 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 662 है। गुरुवार को 29 संक्रमित ठीक हुए हैं। अब तक इस बीमारी की वजह से 990 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे में 48 घंटे में 200 कोरोना मामले सामने आए हैं। यह चिंता की बात है।