
नई दिल्ली । इस साल भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी पर लक्ष्मी मेहरबान है उनकी दौलत में जितना इजाफा हुआ, उससे इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है। अडाणी ने दुनिया सबसे रईसों में शुमार एलन मस्क और जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया। इसके पीछे अडाणी के पोर्ट से लेकर पावर प्लांट्स में निवेशकों का भरोसा है, जिसकी वजह से अडाणी की झोली में अरबों रुपयों आ गए।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक साल 2021 के चंद महीनों में ही अडाणी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर से बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस अवधि में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाले शख्स बन गए। इस साल अडाणी ग्रुप के एक स्टॉक को छोड़ सभी में 50 फीसद की रैली दिखी।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन की बात करें तो इस साल अडाणी टोटल गैस लि. के स्टॉक 96फीसदी, अडाणी इंटरप्राइजेज में 90फीसदी। अडाणी ट्रांसमिशन लि. में 79फीसदी। अडाणी पावर लि. और अडाणी पोर्टस एंड स्पेसल इकोनोमिक्स जोन्स लि. में 52फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अडाणी ग्रीन एमर्जी लि. पिछले साल 500फीसदी उछला था और इस साल अब तक 12फीसदी चढ़ चुका है।
बता दें अडानी के हमवतन और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने भी इस दौरान अपने नेटवर्थ में 8.1 अरब डॉलर जोड़े। बता दें अडानी भारत में बंदरगाहों, हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और कोयला खदानों को जोड़ते हुए तेजी से अपने समूह का विस्तार कर रहा है।