
हरिद्वार, 12 मार्च। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को उत्तराखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड गयी। विधायक के समर्थकों में जश्न का महौल हैं। बताते चले कि तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद राजनीति गलियारों में किसी के मंत्री की कुर्सी हिलाने तो किसी को नया मंत्री पद से नवाजे जाने की चर्चा की जा रही थी। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान हरिद्वार विधायक एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक अचानक दिल्ली कूच कर गये। जिसको लेकर शहर की राजनीति में चर्चाओं को बल मिलना शुरू हो गया। लेकिन एकाएक मदन कौशिक समर्थकों के लिए आज खुशी का दिन साबित हुआ। जब उनको जानकारी लगी कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को उत्तराखण्ड का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके बाद मदन कौशिक समर्थकों में खुशी का लहर दौड़ गयी। विधायक के समर्थकों ने उसके आवास के समीप कैम्प कार्यालय में जश्न का माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।