YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आईक्यू नियो 5 में मिलेगा एचडीआर10+ सपॉर्ट और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट -कंपनी ने पोस्टर शेयर करके दी जानकारी, फोन में 1000 हर्ट्ज का इंस्टैंट टच सैंपलिंग 

आईक्यू नियो 5 में मिलेगा एचडीआर10+ सपॉर्ट और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट -कंपनी ने पोस्टर शेयर करके दी जानकारी, फोन में 1000 हर्ट्ज का इंस्टैंट टच सैंपलिंग 

नई दिल्ली। आईक्यू नियो 5  स्मार्टफोन चीन में 16 मार्च को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आएगा। फोन के लॉन्च में कुछ दिन बचे हैं, लेकिन कंपनी यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए नियो 5 के खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में एक-एक करके खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में आईक्यू ने आज इस फोन के डिस्प्ले डिजाइन और इसकी खासियत से पर्दा उठाया है। कंपनी ने नियो5 के डिस्प्ले की जानकारी वीबो पोस्ट के जरिए दी। कंपनी ने एक पोस्टर रिलीज करके बताया कि नियो5 की स्क्रीन में पंच-होल मिलेगा जो डिस्प्ले में ऊपर की तरफ मौजूद होगा। फोन का चिन थोड़ा मोटा है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसमें सैमसंग अमोल्ड ई3 डिस्प्ले दिया गया है।
  फोन के बारे में पहले आई लीक्स में कहा गया था कि यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसके डिस्प्ले में अलग से एक चिप मिलती है जो फोन में कम पावर यूज करते हुए भी स्मूद स्क्रीन एक्सपीरियंस देता है। आज कंपनी ने बताया कि इस खास चिप की मदद से डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखने वाले कॉन्टेंट की फ्रेम बाई फ्रेम कलर ऐनालिसिस कर पाता है। इसकी खासियत है कि नॉर्मल एसडीआर इमेज को उसी लेवल के एतडीआर में कन्वर्ट करके बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करता है। कंपनी ने जिस पोस्टर को शेयर किया है उसके मुताबिक फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 1000 हर्ट्ज का इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट, 1300 निट्स की ब्राइटनेस, 6000000:1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। डिस्प्ले का साइज क्या होगा इस बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह जरूर कन्फर्म है कि इस फोन में एचडीआर 10+ सपॉर्ट मिलने वाला है। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नियो5 में 6.61 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस इस फोन में यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4400एमएएच की बैटरी मिल सकती है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। 
 

Related Posts