
नई दिल्ली। वाक्सवैगन ने भारत में वीडब्ल्यु टी-राक की सेल दोबारा शुरू कर दी है। वाक्सवैगन टी राक 2021 अब भारत में 21.35 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह कीमत 2020 मॉडल से करीब 1.36 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इस मॉडल को भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के तौर पर इंपोर्ट किया है। इस एसयूवी में पहले की तरह ही 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल कारोक एसयूवी में भी किया जाता है। कार में 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 147 वीएचपी पावर और 250एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है। कार की अधिकतम स्पीड 205 किमी पर आवर है। कंपनी ने इस कार 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इनर्जेटिक ऑरेंज, प्योर वाइट, कुरकुमा येलो, इंडियम ग्रे, रेवेना ब्लू और सिंगल टोन डीप ब्लैक पियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सारे शेड्स स्टैंडर्ड रूफ के साथ आते हैं। फोक्सवैगन टी-रॉक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलाय वील्ज, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर दिए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4229एमएम और वीलबेस 2595एमएम, जिससे इसमें बेहतर कैबिन स्पेस मिलता है। सेफ्टी के लिए टी-रॉक एसयूवी में 6-एयरबैगस, एबीएस, ईएससी, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य फीचर दिए गए हैं।