
मुंबई । कोविड-19 और उस पर रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन ने पिछले साल जॉब मार्केट को हिला दिया। इंडिया इंक में बड़े पैमाने पर छंटनी का दौर चला, लेकिन फ्रीलांस जॉब मार्केट में बड़ी गहमागहमी रही। जॉब साइट फर्म इनडीड की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी में फ्रीलांस जॉब के लिए हायरिंग में सालाना 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इनडीड के डेटा से पिछले साल मई और जून में फ्रीलांस जॉब पोस्टिंग में भारी बढ़ोतरी होने का भी पता चला है। उन दो महीनों में फ्रीलांस जॉब पोस्टिंग का आंकड़ा 2019 से लगभग दो गुना ज्यादा रहा। कोविड-19 के चलते कंपनियों की तरफ से वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था कराए जाने से मार्च 2020 के बाद जॉब सर्च महामारी से पहले वाले लेवल से लगातार ज्यादा रही है। इनडीड के डेटा के मुताबिक अप्रैल 2020 में तो जॉब सर्च पीक पर पहुंच गई थी। डेटा ये भी बताते हैं कि पिछले साल से अब तक जॉब मार्केट में फ्रीलांस जॉब्स की पोस्टिंग जॉब सर्च से ज्यादा रही है।