
नई दिल्ली । बैंकों की वित्तीय हालत सुधारने के लिए वित्त मंत्रालय उनमें 14,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। यह पैसा मुख्यत: उन बैंकों को मिलेगा, जो भारतीय रिजर्व बैंक के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन के दायरे में हैं। अगले कुछ दिनों में ही बैंकों को सरकार से यह पैसा मिल जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने उन संभावित बैंकों की सूची बना ली है, जिनमें निवेश किया जाएगा। अगले कुछ दिनों में ही यह निवेश कर दिया जाएगा। ज्यादातर बड़े सरकारी बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने पहले ही शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट जैसे विभिन्न स्रोतों से फंड जुटा लिए हैं। सरकार ने 31 मार्च को समाप्त होने जा रहे इस कारोबारी साल में सरकारी बैंकों में निवेश के लिए 20,000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। रेगुलेटरी मानकों को हासिल करने के लिए ये निवेश होने हैं। 12 सरकारी बैंकों में से पंजाब एंड सिंध बैंक को पिछले साल नवंबर में 5,500 करोड़ रुपए मिले थे।