YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शाओमी का होरीजन एडीशन लैपटॉप पॉपुलर  -इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

शाओमी का होरीजन एडीशन लैपटॉप पॉपुलर  -इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

 नई दिल्ली । पिछले साल चाइनीज कंपनी शाओमी ने भारत के लैपटॉप मार्केट में एंट्री ली थी। शाओमी ने मी नोटबुक सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें स्टैंडर्ड मी नोटबुक 14 और मी नोटबुक 14 होरीजन एडीशन शामिल थे। कुछ महीनों में ही भारत में होरीजन एडीशन  काफी पॉपुलर हो गया। वर्तमान में इस एडीशन पर डिस्काउंट मिल रहा है। आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वाटरली पर्सनल कम्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर क्यू4 2020 के मुताबिक, 60,000 रुपये के अंदर आने वाला ये विंडोज लैपटॉप इंडियन ऑनलाइन मार्केट में बेस्ट सेलिंग आई 7 विंडोज लैपटॉप बनकर उभरा है। 
मी नोटबुक  14 10वीं- जन इंटेल कोर आई5 और आई7 कमेटलेक  प्रोसेसर्स के साथ आता है। लैपटॉप का आई7 वेरिएंट भारत में 59,999 रुपये में आता है। भारत में मी नोटबुक 14 होरीजन एडीशन  की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। ये कीमत 8जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज और आई5 प्रोसेसर के लिए है। वहीं, 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले आई7 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 8 मार्च से 15 मार्च के बीच मी नोटबुक 14 होरीजन एडीशन खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सिस बैंक कार्ड्स से ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ऐसे में भारत में होरीजन एडीशन  की कीमत घटकर क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये हो जाएगी। 
इसी तरह मी नोटबुक 14 आईसी के 512जी वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट और 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 46,999 रुपये की जगह 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर के तहत मी नोटबुक ई-ल‎निंग एडीशन को 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ 35,999 रुपये की प्रभावी कीमत और मी नोटबुक 14 आईसी के 256जीबी वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट और 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 40,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। 
 

Related Posts