
नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन मेट 40ई 5जी लॉन्च कर दिया है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन पॉप्युलर मेट 40 सीरीज का 5वां स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत चीन में 4,599 युआन (करीब 51,500 रुपये) है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्राइट ब्लैक, ग्लेज वाइट और सीक्रेट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं हुवावे मेट 40ई 5जी के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। फोन में 1080x2376 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और 90एचझेड के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 5जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। फोटॉग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में किरीन 990ई चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग, 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।