
नई दिल्ली । अपनी नई होंडा सीबी350आरएस की डिलीवरी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने 9 मार्च 2021 से शुरू कर दी है। यह बाइक होंडा एचनेस सीबी350 पर बेस्ड है। कंपनी ने इसे एक वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। भारतीय बाजार में होंडा सीबी350आरएस के रेडियंट रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है। वहीं, इसके पर्ल स्पोर्ट्स येलो कलर ऑप्शन की कीमत 1,98,000 रुपये है। यह होंडा सीबी लाइनअप में कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे कंपनी ने 16 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
होंडा सीबी350आरएस का भारत में रायल इनफील्ड मेटयोर 350 से कड़ा मुकाबला है। होंडा सीबी350आरएस भले ही एचनेस सीबी350 पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसे हल्का स्पोर्टी लुक दिया है। एचनेस सीबी350 के मुकाबले इसमें अलग एलईडी टेललाइट, स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट, ब्लॉक पैटर्न टायर्स के साथ चौड़ा रियर टायर दिया गया है। यह एचनेस सीबी350 की तुलना में 2 किलोग्राम हल्की है। इसके अलावा यह सीबी350 के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है। वहीं, इसकी सीट की लंबाई 640 मिलीमीटर और ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। होंडा सीबी350आरएस के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।
वहीं, ब्रेकिंग फीचर की बात करें, तो होंडा सीबी350आरएस के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।हालांकि, इसमें एचनेस सीबी350 जैसा ही व्हीलबेस और सीट की ऊंचाई मिलती है। होंडा सीबी350आरएसमें 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, एसआई, बीएस6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा सीबी350आरएस का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा सीबी350आरएस की लंबाई 2171 मिलीमीटर, चौड़ाई 804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1097 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिलीमीटर है।