
नई दिल्ली। देश के तीसरे सबसे बड़ी सरकारी बैंक बीओबी ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद बीआरएलएलआर 6.85 फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी पर आ गई हैं। बैंक की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। यानी ग्राहकों को आज से सस्ते में लोन मिल जाएगा। ब्याज दरों में कटौती से आम जनता को ऑटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन पर कम ब्याज दरें देनी होगीं। बैंक की ओर से की गई कटौती का फायदा होम लोन , मॉर्गेज लोन , कार, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और अन्य सभी तरह का लोन लेने वालों को मिलेगा।
बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस कटौती के बाद होम लोन पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी हो जाएंगी। इसके अलावा ऑटो लोन पर 7 फीसदी हो जाएंगी। वहीं, मॉर्गेज वाले दूसरे लोन पर 7.95 फीसदी और एजुकेशन लोन पर 6.75 फीसदी रहेंगी। इससे पहले एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर चुका है। इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी होम लोन पर ब्याज दर में कटौती की है। भारतीय स्टेट बैंक ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में करीब 0.1 फीसदी तक रियायत देने का ऐलान किया है। इससे एसबीआई का होम लोन न्यूनतम 6.70 ब्याज दर का हो गया है। एचडीएफसी ने भी अपने होम लोन के लिए ब्याज दर में हाल में कटौती का ऐलान किया था। एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अच्छी लोन हिस्ट्री रखने वाले ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राहकों’ को इस कटौती के बाद होम लोन 6.75 फीसदी ब्याज पर उपलब्ध होगा।आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी तक ला दिया। यह बैंक का पिछले दस साल का सबसे सस्ता होम लोन रेट है।