YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 पेप्सिको फाउंडेशन ने अब तक 2.7 करोड़ लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराया 

 पेप्सिको फाउंडेशन ने अब तक 2.7 करोड़ लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराया 

नई दिल्ली । पेप्सिको फाउंडेशन ने कहा कि कंपनी भारत में 2006 से अब तक 2.7 करोड़ लोगों की साफ पानी की उपलब्धता में मदद की है। कंपनी ने कहा कि उसने इस दौरान दुनिया भर में साफ पानी की उपलब्धता में 5.5 करोड़ से अधिक लोगों की मदद की इनमें 50 प्रतिशत लाभार्थी भारत से हैं। पेप्सिको कंपनी ने परोपकारी कार्यों के लिए 1962 में पेप्सिको फाउंडेशन की स्थापना की थी। पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख ने कहा, पेप्सिको ने उद्देश्य के साथ आगे रहने की मुहिम के तहत अपने फाउंडेशन के जरिये उन लोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिये सक्रियता से काम किया है, जो इस साफ पानी से अभी तक वंचित थे।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी विशेष रूप से भारत में पानी के संरक्षण, प्रबंधन और वितरण में एक दशक से अधिक समय से समुदायों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत सरकार के जल जीवन मिशन के लिए भी प्रतिबद्ध है। कंपनी की परोपकारी इकाई ने साफ पानी की टिकाउ उपलब्धता को लेकर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में अतिरिक्त दो लाख कृषक समुदाय के लोगों की मदद करने के लिये 30 लाख डॉलर की पिछले साल प्रतिबद्धता जाहिर की है। कंपनी के अनुसार, फाउंडेशन ने जरूरतमंद समुदायों को सुरक्षित जल उपलब्ध कराने के लिये अब तक भारत में 2.2 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है और करीब 70 करोड़ डॉलर के निवेश में उत्प्रेरक का काम किया है।
 

Related Posts