YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

साइड एयरबैग मॉड्यूल में खराबी, 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी रिकॉल करेगी टोयोटा 

साइड एयरबैग मॉड्यूल में खराबी, 9,498 अर्बन क्रूजर एसयूवी रिकॉल करेगी टोयोटा 

नई दिल्ली । टोयोटा ने बीते साल ही अपनी नई अर्बन क्रूजर एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया था। ताजा जानकारी के अनुसार टोयोटा ने फॉल्टी ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल को लेकर अर्बन क्रूजर को रीकॉल किया है। कंपनी ने 28 जुलाई 2020 से लेकर 11 फरवरी 2021 के बीच बने कुल 9,498 एसयूवी यूनिट्स को खराबी के चलते वापस मंगाया है। इस गड़बड़ी को लेकर टोयोटा ने तय किया है कि इस फ्री में ठीक किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि ग्राहकों को इस फाल्टी पार्ट को लेकर किस तरह की समस्या सामने आई थी।
टोयोटा द्वारा कहा गया है, जिसके अनुसार ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल के अलावा कार की लाइटिंग में भी समस्या है और इसके चलते कंपनी ने संबंधित हिस्सों को बदलने के लिए वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इस गड़बड़ी से प्रभावित होने वाले वाहनों के मालिकों को अधिकृत टोयोटा डीलरों से संपर्क करना होगा ताकि वे इस हिस्से के निरीक्षण और रिप्लेसमेंट के लिए अधिकृत हो सकें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने निकटतम टोयोटा डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं। 
 

Related Posts