
नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल कंपनी जल्द ही मार्केट में नोकिया जी10 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आ रहे हैं और कई प्लेटफॉर्म्स पर इसे देखा गया है। इस नए फोन के नाम पर गौर किया जाएगा यह तो यह एकदम अलग सीरीज नजर आ रही है। इससे पहले कंपनी ने जी नाम से कोई सीरीज लॉन्च नहीं की है। इस फोन को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आए हैं। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, नोकिया जी10 की लॉन्च डेट, भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है। एचएमडी ग्लोबल का लो-एंड और मिड-एंड पोर्टफोलियो उसके कॉम्पटीटर्स की तरह नहीं है। यानी कंपनी की इस कैटेगरी में ज्यादा स्मार्टफोन्स नहीं हैं। जबकि उसके कॉम्पटीटर्स के पास कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। इसी के चलते कंपनी अब कई अन्य विकल्पों पर फोकस कर रही है।
वहीं, कंपनी अपने फोन्स के नाम में से डॉट को हटा रही है। लीक्स के मुताबिक, नेकिया जी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 3 जीबी और 4 जीबी की रैम दी जाएगी। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज भी दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जिरए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 6.38 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है जिसे 10डब्ल्यु चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो नेकिया जी10 में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजदू है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।