
नई दिल्ली । मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स मोटो जी 10 पावरr और मोटो जी 30 लॉन्च किए थे। मोटो जी10 पावर एक बजट स्मार्टफोन है और अब इसे देश में खेलने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000एमएएच की बैटरी। मोटो जी10 पावर स्मार्टफोन में को देश में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। हैंडसेट को ऑरोरा ग्रे और ब्रीज़ ब्लू कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। मोटो जी10 पावर में 6.5 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
मोटो जी10 पावर को पावर देने के लिए 6000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 20 वाट का चार्जर कंपनी ने दिया है। डिवाइस रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है। फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन को दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे। मोटो ने फोन में थिंक शील्ड सिक्यॉरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है। मोटो जी10 पावर में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5।0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, 3।5 एमएम हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन आईपी52 रेटिंग के साथ आता है। मोटो के इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन दिया गया है।