YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल मुकेश अंबानी   - एक दिन में कमाए 21,949 करोड़ रुपए

एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल मुकेश अंबानी   - एक दिन में कमाए 21,949 करोड़ रुपए

नई दिल्ली । देश की प्रमुख कंपनी रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं। रिलायंस के शेयरों में शुक्रवार को आई उछाल से अंबानी को नेटवर्थ में 3.03 अरब डॉलर (करीब 2,19,49,94,11,500 रुपए) का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग ‎बिलिओनेर्स इंडेक्स के मुताबिक वह 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.32 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रिलायंस का शेयर बीएसई पर 3.60 फीसदी की छलांग के साथ 2081.90 पर बंद हुआ। इसके साथ ही रिलायंस का मार्केट कैप 1,341,805.09 करोड़ रुपये पहुंच गया। रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपए के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे, लेकिन इसके बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट आई और मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में नीचे खिसक गए। इस लिस्ट में जगह पाने वाले भारतीयों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 25वें स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 50.1 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 
इस सूची में ऐमजॉन के जेफ बेजोस 181 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं। दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 170 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (138 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (125 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 110 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं। जाने माने निवेशक वारेन बफे 95.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ छठे, अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 93.8 अरब डॉलर के साथ सातवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 90.7 अरब डॉलर के साथ आठवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर 83.3 अरब डॉलर नौवें स्थान पर हैं।
 

Related Posts