YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बाल्ट ओडियो ने  टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एयरबॉस जेड1 को लांच किया

बाल्ट ओडियो ने  टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एयरबॉस जेड1 को लांच किया

 
नई दिल्ली
।बाल्ट ओडियो ने भारत में अपने नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एयरबॉस जेड1 को लांच कर दिया है। इन नए ईयरबड्स को देश में ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है।  एयरबॉस जेड1 की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक अमेजान से 21 मार्च से खरीद पाएंगे। साथ ही में ग्राहकों को 1 साल की वॉरंटी भी मिलेगी।ये ईयरबड्स वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपीएक्स 5 सर्टिफाइड हैं। इस हेडसेट के यूनिक डिजाइन की वजह से इसमें पैसिव नॉयज कैंसिलेशन भी मिलता है। इन बड्स में 10एमएम डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस ऑडियो डिवाइस में ब्लूटूथ वी5.0 का सपोर्ट दिया गया है। 
टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एयरबॉस जेड1 में एन्हांस्ड गेमिंग के लिए अल्ट्रा लो लैटेंसी का भी सपोर्ट दिया गया है। इन बड्स में यूजर्स को सिंगल चार्ज के बाद 8 घंटे की बैटरी मिलेगी। वहीं, चार्जिंग केस के साथ बैटरी बैकअप 24 घंटे का हो जाएगा। बता दें इन बड्स को सिंगल-सिंगल भी यूज किया जा सकता है।टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एयरबॉस जेड1 में इंस्टैंट पेयरिंग के लिए हॉल स्वीच टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे केस ओपन करते ही हेडसेट फोन से कनेक्ट हो जाते हैं। इन सबके अलावा आपको बता दें कि दोनों ही ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें कॉल्स, म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है और वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट किया जा सकता है। 
 

Related Posts