YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 62 5जी पर काम कर रही 

स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 62 5जी पर काम कर रही 

नई दिल्ली । साउथ कोरियान कंपनी सैमसंग नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 62 5जी पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन को बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन मिला है। बीआईएस लिस्टिंग से साफ हो जाता है कि फोन जल्द ही भारत में लांच होने जा रहा है। गैलेक्सी एफ62 5जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला स्मार्टफोन होगा। यह फरवरी में लांच हुए कंपनी के गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम 62 स्मार्टफोन में 7,000एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, और एसएमलोयड डिस्प्ले दिया गया था।एफ62 में एक्सोन 9825 प्रोसेसर दिया गया था, लेकिन 5जी कनेक्टिविटी के लिए एम 62 में कोई दूसरा प्रोसेसर दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच एफएचडी+ एमलोयड प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल मिलता है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज और एक्सोन 9825 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 11-आधारित वनयूआई 3.1 पर काम करने वाले इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 में 64 मैगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12 मैगापिक्सल  अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मैगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मैगापिक्सल  मैक्रो लेंस वाला क्वाड-कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मैगापिक्सल  फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 25वाट फास्ट-चार्जिंग के साथ 7,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। 
 

Related Posts