YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 मारुति सुजुकी हैचबैक और छोटी कारों पर कर रही फोकस   - कंपनी साल के अंत में उतारेगी नई ऑल्टो

 मारुति सुजुकी हैचबैक और छोटी कारों पर कर रही फोकस   - कंपनी साल के अंत में उतारेगी नई ऑल्टो

नई दिल्ली । स्वदेशी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हैचबैक और छोटी कारों पर फोकस कर रही है। कंपनी भारत जैसी मार्केट में छोटी कारों के जरिए अपनी पोजीशन मजबूत रखना चाहती है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ऑल्टो सबसे सफल कारों में से एक रही है। भारत में बजट कारों को काफी पसंद किया जाता है। कम कीमत के चलते यह कार हर जेनेरेशन में खूब बिकी है। इसकी पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कंपनी इसका नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है। 
कंपनी साल के अंत तक इसे भारतीय बाजार में उतार देगी। नई ऑल्टो कई बदलाव के साथ आएगी। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर के10बी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68पीएस पावर और 90 एनएम पीक टॉर्क जेनेरेट करती है।  जापान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नया मॉडल ‎हियरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। कार 660 सीसी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49बीएचपी पावर जेनेरेट करता है। ऑल्टो के अलावा ग्राहको को नई सिलैरियो का भी इंतजार है।
 

Related Posts