YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

चिराग पासवान को लग सकता है एक और झटका! -एलजेपी के इकलौत विधायक ने जेडीयू के पक्ष में दिया वोट

चिराग पासवान को लग सकता है एक और झटका! -एलजेपी के इकलौत विधायक ने जेडीयू के पक्ष में दिया वोट


पटना। जेडीयू के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गये हैं। विधानसभा में हुई वोटिंग में उनके पक्ष में 124 सदस्यों ने वोट किया। महेश्वर हजारी को भाजपा, जेडीयू , हम और वीआईपी के विधायकों के साथ साथ मटिहानी से जीत कर आए लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंहने भी वोट किया, जोकि चौंकाने वाला था। जेडीयू और नीतीश कुमार के धुर विरोधी चिराग पासवान की पार्टी के विधायक का यह कदम कई संकेत दे गया है।
इसके बाद लोजपा ने अपने विधायक को कारण बताओ नोटिस थमा दिया। लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने राजकुमार सिंह को जेडीयू उम्मीदवार को वोट करने पर जल्द जवाब देने को कहा है। कुछ दिन पहले लोजपा विधायक ने बिहार सरकार के मंत्री और सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की थी और उस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की खूब तारीफ की थी। इसके बाद से उनके जेडीयू के साथ नजदीकियों के कयास लगाए जा रहे थे और अब जब उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर सदन में उपाध्यक्ष पद के जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी को वोट किया है तो ये साफ हो गया है कि अब लोजपा विधायक का अगला कदम क्या होगा।
 

Related Posts